कुमाऊँ तथा गढ़वाल को जोड़ने वाला रामगंगा मोटर पुल मरम्मत कार्य के चलते 29मई को प्रातः से 7जून तक आवाजही के लिए बंद रहेगा।इस सबंध में जिलाधिकारी की ओर से आदेश जारी हो गया है।थाना चौखुटिया पुलिस ने आदेश पहुचते ही बुधवार सवा 7बजे के आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद से क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी दी है।पहले पुल को 27मई से बंद होना था।