शहर के महिला थाना अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि ग्राम बरूधन थाना उनियारा निवासी विवाहिता सीमा पत्नी शोभाराम गुर्जर ने महिला थाना में उपस्थित होकर दहेज प्रताड़ना व मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। परिवादिया का विवाह करीब 14 वर्ष पूर्व अपने पिता के गांव जाझेड़ा थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर में शोभाराम पुत्र कजोड़ गुर्जर के साथ हुआ था।