कुमारसेन उपमंडल के तहत बिथल में आज सोमवार सुबह करीब 6:00 बजे भारी भूस्खलन होने से एक विशाल पेड़ NH - 5 पर आ गिरा। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाज आई बंद हो गई है। मार्ग पर गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना NH प्राधिकरण अधिकारियों को दे दी है।