अशोकनगर के कचनार थाना क्षेत्र के मैनाई गांव में रात एक घर में लूट हुई। गोविंद राजपूत (46) साल सोमवार रात को घर का दरवाजा लगाना भूल गए। वह और उनकी पत्नी सो रहे थे। रात करीब 1 बजे चार बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने गोविंद के सर में कट्टे की बट मारी और उनकी डंडों से भी पिटाई की, इससे उनके सर से खून बहने लगा। पैसा, जेवर व बंदूक लूट ली।