राणा प्रताप सागर बांध के सहायक अभियंता शंकुल राजोरिया ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर बांध पर शुक्रवार रात से हो रही बारिश के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ गया। बांध की पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट के मुकाबले जलस्तर 1156.50 फीट तक पहुंच गया। शनिवार दोपहर सवा 3 बजे 13 नंबर और साढ़े 3 बजे 14 नंबर गेट खोलकर 66 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।