रतनपुर थाना के आरक्षक संजय खांडे एवं आरक्षक सुदर्शन मरकाम द्वारा सादी वर्दी में थाना प्रभारी के संज्ञान में लाए बिना ग्रा सिल्ली मोड़ स्थित कुंआजति गांव में शराब रेड कर बिना कार्यवाही के छोड़ दिया जो थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा अधीनस्थों पर नियंत्रण का अभाव दर्शाने पर थाना प्रभारी नरेश चौहान को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र बिलासपुर संबद्ध किया गया है