अमरिया में सिख समुदाय के 9वें गुरु तेग बहादुर जी के शताब्दी शहादत दिवस पर निकली नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। गुरुद्वारा नानकसर बड़ापुरा में श्री सिंह सभा में श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की। नगर कीर्तन असम से शुरू होकर इतवार को 3 बजे अमरिया बड़ापुरा गुरुद्वारा में नगर कीर्तन का स्वागत किया