महेशपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लैंपस में राइस फेलो योजना में बीते वर्ष 2019 को लैंपस से 73.47 लाख रुपये गबन मामले की जांच करने सीआइडी की टीम महेशपुर पहुंची. टीम में सीआइडी डीएसपी आर कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. सीआइडी के अधिकारियों ने लैंपस पहुंचकर महेशपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी डॉ. नौरिक रविदास, लैंपस के वर्तमान अध्यक्ष मिलन पहाड़िया से पूछताछ की.