रमकंडा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। अस्पताल परिसर में लगे सोलर पंप का तार अज्ञात लोगों द्वारा काट दिए जाने के कारण जल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। मरीजों और उनके परिजनों को पीने से लेकर दवा तक के लिए बाहर से पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।