भदोखर थानाक्षेत्र के,दरियापुर चौराहे पर,रोडवेज बस ने रविवार की रात को एक,स्कूटी चालक को टक्कर मार दिया जिसमें,स्कूटी चालक ने विरोध किया तो,बस के कंडक्टर ने दोबारा से,गाड़ी चढाकर जान से मारने की धमकी दी,जिसको लेकर स्कूटी चालक ने थाने में मामले की शिकायत किया है। और कंडक्टर पर,कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ित ने वीडियो बनाकर,सोशल मीडिया पर वायरल किया है।