तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत लंबउआ गांव में मादा श्वान का बृहस्पतिवार के दोपहर करीब 4:00 बजे ऑपरेशन करके दो किलो का ट्यूमर निकाला गया। दर्जनों ग्रामीणों ने सहयोग किया। जीवो उत्थान सेवा समिति व टीम 1962 के संयुक्त प्रयास से 2 किलो का ट्यूमर निकाला गया।इस अवसर पर विवेक सिंह सूर्यवंशी,रवि वर्मा आशीष वर्मा उबेद ज्ञानचंद रावत मोहित सहित कई लोग मौजूदरहे।