देर रात्रि कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा रामरतन ज्वेलर्स के शटर को गैस कटर से कटकर और रूप सुहागन ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान में घुसा लाखों की जे वरात लेकर फरार होने में कामयाब रहा दुकानदार को जैसे ही सूचना मिलीं अपने दुकान पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी! बताया जा रहा है की 20 से 25 दिन पहले उसमा मठ चौक पर भी ज्वेलरी के दुकान में चोरी हुई थी।