प्रखंड अंतर्गत रोहमर गांव समीप बारिश से बहे सड़क को शनिवार के चार बजे मरम्मत कराया गया।मरम्मत कार्य पहरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी के ससुर बैजनाथ दांगी तथा समाजसेवी विनोद यादव के आर्थिक सहयोग से मरम्मत कराया गया।सड़क मरम्मत होने के साथ आवागमन शुरू हो गया.वहीं बैजनाथ दांगी ने बताया कि प्रखंड प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क अबतक मरम्मत नहीं किया गया था।