सिलकुआ रोड कुक्षी में शुक्रवार रात्रि को फरियादी की मारूती सुजुकी अल्टो कार क्रं. एमपी 09 सीसी 0109 ग्राम सिलकुआ में खराब हो गयी थी जिस पर रफीक पिता दौस मोहम्मद की मारूती कार एमपी 09 जेडआर 0477 से टोचन करके कुक्षी ला रहे थे इतने में बस क्रमांक एमपी 45 जेडबी 3306 के चालक द्वारा बस तेजगति व लापरवाहीपुर्वक चलाकर लाया ओर अल्टो कार वाहन को टक्कर मार दी।