मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बोआरीडीह गांव में सर्प दंश से एक चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम करीब 4 बजे में शव घर पहुंचते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। मृतका का पहचान स्व अशोक झा का चार वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी बताया गया है। मृतका की दादा लालबाबू झा ने बताया कि उनकी बहु पूजा देवी मूकबधिर है।