मौलाबाग चारमोहानी के पास से मंगलवार को पुलिस ने एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व एक खाली मैगजीन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक बाइक भी जब्त किया गया है। बुधवार की दोपहर करीब 2:30 बजे एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि इस मामले में शहर के वार्ड संख्या 10 बम रोड निवासी संतोष साव उर्फ संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है।