भेलूपुर थाना अंतर्गत चौकी दुर्गाकुंड 200 मीटर की दूरी पर साकेत मंडप के सामने चोरों दो दुकानदारों को निशाना बनाया हैं। दुकान में रखें सामान एवं हजारों रुपए उठा ले गए। दुकानदार की घटना की जानकारी तब हुई जब वह सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान से सामान एवं गले से रुपए गायब थे जिसको देखते ही उसके होश उड़ गए।