गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया रुक्मणी गोस्वामी ने पुलिस को बताया। कि शाहरुख खान निवासी वार्ड 9 गोहद ने 26 अगस्त को लगभग 5:00 बजे घर में घुसकर चाकू से बार कर दिया।जिससे बहू सोनम गोस्वामी को चोटें आई।पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर 26 अगस्त को लगभग 8 बजे मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को 5 बजे बहू सोनम ने थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना वनबताई।