नांगलोई थाना पुलिस ने दो अलग अभियानों में पांच स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित@हिमांशु, जोगिंदर@जोनी, आकाश@सनी, अकबर और राहुल@मिछु के रूप में हुई है। यह सभी नांगलोई और प्रेम नगर, दिल्ली के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 15 मोबाइल फोन, एक देसी पिस्तौल, एक चाकू, मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की गई है।