कोरबा जिले के ग्राम पंचायत दोनद्रो अंतर्गत संगम नगर में ग्रामवासी पुल की समस्या से जूझ रहे है, दोनों तरफ नदियों से घिरे इस आश्रित ग्राम में पुल की समस्या वर्षों पुरानी है, उक्त ग्राम टापू नुमा स्थिति से गुजर रहा है..समस्या के समाधान को लेकर कलेक्टर से शिकायत की गई मगर समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद गांव की महिलाओं ने नदी किनारे पहुंच कर सांकेतिक प्रदर्शन किया, इ