बीघापुर के गौरी गांव के एमएम पब्लिक स्कूल में मंगलवार दोपहर 02 बजे पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के लिए पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम भाजपा नेता संजय शुक्ला की अगुवाई में हुआ है।