गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर 187 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। बरामद नशे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक कैंटर वाहन भी जब्त किया है।