माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर में आज दिन शनिवार को नगर में अलग अलग प्रकार की गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया,बतादे की माधौगढ़ नगर में बड़े ही धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया,पूरे नगर में गणपति बप्पा के जयकारों से नगर गुज उठा है और भक्तगण जयकारों और गानों के साथ झूमते दिखाई दिए है,आज दिन शनिवार समय लगभग 3 बजे झाकियां निकली है।