मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई के “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है।