थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 64/2025 धारा 109(1) बी0एन0एस0 में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार चौरसिया बीते रविवार को गिरफ्तार किया था आज शुक्रवार संमय 12 बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को सूचना दी गई अभियुक्त को जोगीवीर तिराहा के नीचे थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया है उसको ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की गयीं है।