केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने बिहार के अररिया जिले में जोकिहट थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है जहां छापेमारी कर 98 कार्टून में रखी 14684 बोतल कोडिंग फास्फेट सिरप जप्त की है। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को स्थानीय भीड़ का भी विरोध झेलना पड़ा है हालांकि सीबीएन की टीम ने ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।