जिले के बारसूर नगर में आज बुधवार को बारसूर संस्कृतिक भवन में बारसूर सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ से गीदम जनपद उपाध्यक्ष दिनेश कौशल , जनपद सदस्य पवन कर्मा एव जनपद पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। इस दौरान आंबा कार्यकर्ताओ की समस्याओं से भी वह अवगत हुए। इसके साथ ही आगनबाड़ी पहुचने वाले बच्चों के शिक्षा एव बच्चो को मिलने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध मे