जैन समाज के पर्युषण के दौरान संवत्सरी पर्व पर शासन के आदेशानुसार कत्लखाने बंद करने की मांग को लेकर सकल जैन समाज द्वारा एसडीएम अजय होंगे को ज्ञापन दिया।असाडी गली से समाजजन रैली के रुप में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां समाज के वरिष्ठ पारस लुणावत, मनोज धाकड़,राजकुमार सकलेचा, संदीप चौपड़ा, संजीव सोनी, डॉ विपुल धाड़ीवाल, स्वप्निल सुमन आदि ने संबोधित कर प्रशासन से