दिवेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: स्कूलों से चोरी करने वाले 3 आरोपी दबोचे, चोरी का माल किया बरामद। राजसमंद के दिवेर थाना में मेडिया और भैरागुड़ा स्कूलों के संस्था प्रधानों ने थाने में अलग-अलग चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। भैरागुड़ा स्कूल से कंप्यूटर और प्रिंटर गायब थे, वहीं मेडिया स्कूल से भी प्रिंटर चोरी हुआ था।मामले की गंभीरता को देखते एक विशेष टीम का गठन किया।