नीमच में रात से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। सिटी के रावण डुंडी पुलिया पर सोमवार को दोपहर 3:00 बजे करीब पानी का स्तर बढ़ने से पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिया के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई और राहगीरों को घंटों तक फंसे रहकर इंतजार करना पड़ा।