मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के कुशल निर्देशन में झाँसी मंडल के विभिन्न खंडों में मंगलवार को विशेष टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान झाँसी ललितपुर खंड में गहन जाँच की गई। इस दौरान स्टेशनों पर एवं गाड़ियों संख्या 64616 तथा 12721 में विशेष चेकिंग की गई। कुल 55 मामले बिना टिकट/अनियमित यात्रा के पकड़े गए।