मदर टैरिसा नगर मे बंद कमरे मे बुजुर्ग की खून से सनी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। क्षेत्रीयजनो को शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि 12.15 बजे अजित सिंह के घर से तेज बदबू आने लगी।बाहर से ताला लगा था।इसकी सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुचीं पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो अजित सिंह की खून से सनी लाश पलंग पर पड़ी थी।मृतक का बेटा ताला लगाकर बाहर गया था।पुलिस जांच जुटी हैं।