हाथरस के गांव नगला अदू में चारपाई पर सो रही एक 32 वर्षीय दयावती पत्नी शंकरलाल को सांप ने काट लिया, सांप के काटने पर महिला की हालत को बिगड़ता देख परिजन महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने महिला को आगरा के लिए रेफर कर दिया, आगरा के निजी अस्पताल में महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है।