पंजाब में भारी बारिश के कारण घग्घर नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। घग्गर नदी में गुरुवार को तीसरे दिन भी पानी की आवक में इजाफा हुआ। घग्घर में लगातार बढ़ती आवक को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। घग्घर नदी में पानी की आवक होने से धान उत्पादक किसानों में खुशी की लहर है क्योंकि मोघे चलने धान की फसल को भरपूर पानी मिल रहा है। साथ ही वाटर लेवल में बढ़ रहा है।