हनुमानगढ़ जंक्शन के होटल ग्रांड इन के पास रविवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने तेज रफ्तार में बस चलाकर पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि आसपास के दुकानदार भी एक बार तो दुकानों के बाहर आ गए हालांकि जैसे ही हरियाणा रोडवेज चालक ने पांच वाहनों को टक्कर मारी तो बस भी आगे जाकर रुक गई और पांच वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।