प्रखंड परिसर को राजस्व महाअभियान को लेकर शिविर लगाया गया। यह शिविर पुरंदाहा रजवाड़ा पश्चिमी पँचायत के रैयतों के लिए आयोजित हुआ। जिसमें जमीन संबंधी मामलों में सुधार को लेकर फॉर्म जमा लिया गया। फॉर्म के साथ भूमि संबंधी दस्तावेजों को भी लगाया गया। इस अभियान के तहत विशेष रूप से पंचायत के सभी हल्कावार अलग-अलग टेबल लगाया गया था।