मंडावा कस्बे के फतेहपुर बस स्टैंड के पास स्थित दो पुरानी हवेलियों का जर्जर हिस्सा गिराया जाएगा। नगर पालिका द्वारा गठित जांच कमेटी ने निरीक्षण के बाद दोनों हवेलियों को चिन्हित कर रेड निशान लगाए हैं। ईओ जैकीराम गोयल के निर्देश पर बनी इस कमेटी में जेईएन महेशचंद्र महावर, वरिष्ठ प्रारूपकार आनंद बिहारी सोलंकी, सफाई निरीक्षक सत्यनारायण और जमादार नरेंद्र शामिल थे।