मिली जानकारी के अनुसार रसोईया महासंघ के जिला संयोजक जितेंद्र राम ने रविवार की दोपहर कहा रसोईया अपनी मांग को लेकर पटना में 18 सितंबर को पांच दिवसीय धरना करेंगी ।उन्होंने कहा कि रसोईया का मांग है चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा, 60 वर्ष बाद पेंशन लागू होना, इत्यादि मांग को लेकर भभुआ जिला सहित बिहार के रसोईया पटना धरना में पहुंचेंगी