नारायणपुर जिले के आमदई पुलिस कैंप में एक अनोखी घटना उस वक्त सामने आई जब कल दिनांक 30जुलाई देर रात लगभग 11 बजे जंगल से भटककर एक जंगली हिरण अचानक कैंप के भीतर आ गया। कुत्तों से जान बचाते हुए घायल अवस्था में घुसे इस हिरण को जवानों ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा, लेकिन इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।