गयाजी में विष्णुपद मंदिर के गृभगृह में महिला श्रद्धालु के गले से सोने के चेन चोरी करने का प्रयास करते,महिला चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पकड़ा गया है। पुलिस इस गिरोह के तीनो महिला चोरों से थाने ले जाकर पूछताछ करने में जुटी है। इस संबंध में आज दिनांक 10 जुलाई गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे विष्णुपद मंदिर अध्यक्ष शंभू नाथ बिठल ने दी है।