गाजीपुर के नंदगंज थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के गंभीर मामले में वांछित चल रहे सास, ससुर और पति को पुलिस ने उनके घर सौरम गांव से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार दोपहर करीब 1 बजे उपनिरीक्षक रमेश तिवारी ने अपनी टीम के साथ दबिश देकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया।