लांजी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत बापड़ी वृंदावन में पशु विभाग के द्वारा 10 सितंबर को पशुपालन एवं डेयरी विभाग, विकासखंड लांजी द्वारा प्रति माह म.प्र. शासन एवं उपसंचालक , पशुपालन एवं डेयरी विभाग बालाघाट के निर्देशानुसार पशुपालकों-कृषकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से ग्राम बापड़ी वृंदावन में शिविर आयोजित किया गया।