बघाना थाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने सुचना पर कार्रवाई कर श्मशान घाट के गेट के सामने सादडी रोड बघाना पर एक व्यक्ति अपने हाथ में छुर्रा लेकर रोड पर घुम फिरकर प्रदर्शन कर रहा जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहे थे जो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पकडा व हाथ में लिए एक लोहे के धारदार छूर्रा को पुलिस कब्जे में लिया।