करपी प्रखंड के किंजर निवासी उमेश कुशवाहा महर्षि दधीचि से प्रेरणा लेकर देहदान करना चाहते हैं ।इन्होंने बताया कि मेरी अवस्था 65 वर्ष है ।मैं स्वेच्छा से अपना शरीर मेडिकल कॉलेज को दान करना चाहता हूं, जिससे कि मेरे शरीर के अंग किसी जरूरतमंद के काम आ जाए तथा शरीर से मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी पढ़ाई करें।