बड़ोदिया के घोटिया आंबा धाम से निकली पालकी यात्रा आज बुधवार दोपहर 1बजे को पांच पंचायतों में भ्रमण करते हुए शाम को सुवाला पहुंची। इटाउवा में सुबह पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई। इसके बाद घोटिया बावसी के जयकारों के साथ डीजे, ढोल, मंजीरों, शहनाई व विविध वाद्य यंत्रों की दुंदुभी के साथ रवाना हुई। यहां पूर्व सांसद धनसिंह रावत के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने जय,