शुक्रवार को देश भर में लोगों के द्वारा आजादी का 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हर तरफ देशभक्ति के धुन में लोग शराबोर होकर ध्वजारोहण करते हुए एकता का संदेश दे रहे हैं। इसी क्रम में करछना तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी करछना भारती मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में तहसील कर्मचारियों के अलावा पुलिस व स्थानी लोग मौजूद रहे।