बुधवार को करीब छः बजे केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने के साथ ही 15 लाख का आंकड़ा भी पार हो गया है। मौसम के साफ होने के बाद भक्त बड़ी संख्या में धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी देखने को मिल रही हैं। भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं बढ़ा दी हैं।