निंबाहेड़ा क्षेत्र में सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई. ताज्जुब की बात यह है कि परिवार के लोग अस्पताल की बजाय झाड़ के भरोसे रह गए और उसे घंटे तक उपचार नहीं मिला जिससे जहर पूरे शरीर में फैल गया जब तक जिला चिकित्सालय लेकर आए तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे. सूचना पर सदर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल मेघराज मीणा शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे.