सीएम योगी के निर्देश पर ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ को बढ़ावा देने के लिए सिरेमिक वेस्ट से अनोखी दुनिया पार्क बनाया गया है, बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण की पहल से यह पार्क बनाया गया है जो कि खुर्जा के सिरेमिक उत्पाद को विश्व पटल पर अलग पहचान देगा, 6 कलाकारों और 120 कारीगर की टीम में 100 छोटी-बड़ी कलाकृतियां तैयार की, जानकारी रविवार शाम 4:15 पर दी गई।