विधानसभा में कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के लगातार उठाए गए सवालों पर आखिर कार राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग ने स्वीकार कर लिया है कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 2200 बीघा भूमि का गलत आवंटन हुआ है।विधानसभा के द्वितीय सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या 2465 और तृतीय सत्र में अतारांकित प्रश्न संख्या 9203 के जवाब में माना कि बज्जू उपखण्ड,बीकमपुर में आवंटन गलत हुआ।